भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र में कार्य करने के दौरान करंट लगने के कारण एक महिला निर्माण श्रमिक की मौत हो गई। यह घटना धर्मशाला थाना क्षेत्र के पही गांव में घटी। मृतक महिला का नाम तिल बेहेरा है। वह केन्दुझर जिले के गंडबरेई गांव की रहने वाली थी। उन्हें करंट लगने के बाद तुरंत कोठिडिह स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …