भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र में कार्य करने के दौरान करंट लगने के कारण एक महिला निर्माण श्रमिक की मौत हो गई। यह घटना धर्मशाला थाना क्षेत्र के पही गांव में घटी। मृतक महिला का नाम तिल बेहेरा है। वह केन्दुझर जिले के गंडबरेई गांव की रहने वाली थी। उन्हें करंट लगने के बाद तुरंत कोठिडिह स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …