भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को कणिहा प्रखंड के हनुमानपुर पंचायत के झराबरेणी गांव स्थित अमृत सरोबर परियोजना को देखा। जल संकट को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना में केन्द्र सरकार द्वारा इस परियोजना को कैसे विकसित किया जा सकेगा इसे लेकर वह स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व आम लोगों से उन्हें चर्चा की।
इससे पूर्व प्रधान ने कणिहा स्थित शिव मंदिर व राम मंदिर में जाकर प्रभु के दर्शन करने के साथ साथ सभी की कल्याण का कामना की।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …