कटक। सीडीए मर्कत नगर स्थित अग्नि सेवा केंद्र के पास विश्व मधुमेय दिवस के उपलक्ष में मधुमेह जांच एवं जागृत दिवस मनाया गया। स्थानीय सेक्टर ७ नंबर स्थित निदान केंद्र की साहयता से १५६ मरीज़ो का रक्त परिक्षण किया गया एवं तुरंत उन्होंने रिपोर्ट भी प्रदान कर दी गयी। शिविर में उपस्थित डॉक्टर पीके षाड़ंगी ने रोगियों को परामर्श दिया एवं उन्हें निशुल्कः दवाइयां भी वितरित की गईं।
रक्त परीक्षण के साथ-साथ अपना ब्लड ग्रुप की भी परीक्षण की गई। कार्यक्रम में सहयोग के लिए लायंस क्लब मर्कत नगर के अध्यक्ष दीपक काजरिया ने सचिव पप्पू शर्मा, संजय संतुका, गोपाल मोदी, हरिश चांडक, भजन अग्रवाल, रमन बागड़िया एवं अन्य अनेक सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …