कोरापुट। जिले के बोईपरिगुड़ा ब्लॉक के अंतर्गत गुप्तेश्वर पंचायत के मालीपदर वन क्षेत्र में कल मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गये। यहां विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों के साथ उनकी भिड़ंत हो गयी थी।
मालीपदर जंगल में दो माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि डीआईजी साउथ-वेस्टर्न रेंज पंडित राजेश उत्तमराव ने की है। बताया जाता है कि आधी रात को एक तलाशी अभियान के दौरान एसओजी जवानों ने मालीपदर वन क्षेत्र में 20 से अधिक माओवादियों के साथ एक शिविर की खोज की।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि नक्सलियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बदले में उन्हें भी गोली चलानी पड़ी। एसओजी जवानों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं और बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री जब्त की गई है। सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीआईजी दक्षिण-पश्चिमी रेंज ने आगे बताया कि पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …