Home / Odisha / भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, चार जख्मी

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, चार जख्मी

बालेश्वर। जिले के सिमुलिया थाना क्षेत्र के जमुझाड़ी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर सोमवार तड़के हुई भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि यहां स्कॉर्पियो, तेल के टैंकर और एक कार की टक्कर में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली से दो परिवार स्कार्पियो से पुरी जा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो अचानक जमुझाड़ी के पास तेल के टैंकर से टकरा गयी और बाद में एक कार से जा टकरायी।

मृतकों की पहचान शंकर राव, उनकी पत्नी पार्वती दास और स्कॉर्पियो चालक के रूप में हुई है। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें सोरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …