ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के कोडला थाना क्षेत्र के रामपोली गांव में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, रात में वे खेत में पहरा दे रहे थे। इसी दौरान सूअर ने उन पर हमला बोल दिया। हादसे से इलाके में दहशत फैल गई, जबकि घायलों का स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …