भुवनेश्वर। स्थानीय यूनिट-3, नेत्रहीन संघ सभागार में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के नेतृत्व में दीवाली मिलन:2022 आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि रोजलीन पाटशाणी मिश्रा थीं। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत गान: स्वागतम से हुआ। अध्यक्षा नीलम अग्रवाल ने दीवाली मिलन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। अपने संदेश में जीवन में, समाज में बदलाव को जरुरी बताया। स्वागत में सबसे पहले मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि में जितेन्द्र मोहन गुप्ता, जयश्री महंती, ललिता अग्रवाल, सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, बिपिन बंका, विमल भूत, शंकर लाल मोदी आदि का सम्मान जीवन में विकास का प्रतीक ग्रीन प्लांट तथा अंगवस्त्र भेंट किया गया। मुख्य अतिथि रोजलीन पाटशाणी मिश्रा ने मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर को प्रकाशपूर्ण दीवाली की अपनी शुभकामनाएं दीं तथा समिति के नि: स्वार्थ सेवाओं की सराहना कीं। इस अवसर पर समिति की नई डाइरेक्टरी का लोकार्पण भी हुआ।समिति के बाल कलाकारों तथा महिलाओं ने अनेक अतिमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीतांजलि केजरीवाल की प्रस्तुति अति सराहनीय रही।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …