
भद्रक। भद्रक जिले के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के एर्टल गांव में शुक्रवार को लुटरों ने लूट की घटना का विरोध कर रही एक महिला को गोली मार दी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। बताया गया है कि अलबाग गांव की ज्योत्सनारानी साहू अपनी बेटी के साथ एर्टल बाजार में दवा खरीदकर घर लौट रही थीं। इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया। जब उन्होंने लूट का विरोध किया, तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। साहू के हाथ में गोली लगी है। उसे पहले बासुदेवपुर सीएचसी ले जाया गया और बाद में जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे। बासुदेवपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
