भुवनेश्वर. केन्दुझर जिले के घसिपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-20 पर कोलीमाटी चौक पर एक अज्ञात वाहन द्वारा बोलेरो को धक्का दिये जाने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं. मृतक का नाम टुटु पात्र है तथा वह केन्दुझर जिले के जोड़ा का रहने वाला है. घायलों को आनंदपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम के लिए शव के भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया 91 …