-
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना बीजद का पुराना अभ्यास
भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन कल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारुढ़ बीजू जनता दल पर जम कर निशाना साधा। पार्टी ने बीजद से कहा कि हमेशा की तरह बीजद चुनाव जीतने के लिए लोगों को लालच देना, शराब, मांस बांटना तथा सरकारी मशिनरी का दुरुपयोग कर वोटों हथियाने की कोशिश कर रही है। उसे इससे बाज आना चाहिए। चुनाव आयोग को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजद इस तरह की किसी प्रकार के हथकंडे न आपना पाये। भाजपा के प्रदेश महामंत्री लेखाश्री सामंत सिंहार ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान स्वयं सहायता समूहों के जरिये पैसे बांटने, पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में यह गैर कानूनी कार्य होने की बात सामने आयी है। केवल इतना ही नहीं जिन पंचायतों से बीजद प्रत्याशी को अधिक वोट मिलेगा, उन्हें चुनाव के बाद एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने की बात भी सार्वजनिक रुप से कही गई है।
उन्होंने कहा कि इन मामलों को चुनाव अधिकारी गंभीरता से लें तथा चुनाव में किसी प्रकार की गैर कानूनी कार्य़ न हो यह सुनिश्चित करना चाहिए।