भुवनेश्वर। कार्तिक माह के अंतिम पांच दिन अर्थात कार्तिक पूर्णिमा तक पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए एक द्वार के बजाय़ सभी चारों द्वारों को प्रशासन खोले। कार्तिक माह में पुरी में श्रद्धालुओं की भीड को ध्यान में रखकर यह निर्णय तत्काल लिया जाए। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा कांग्रे सेवा दल के अध्यक्ष डा आर्य़ कुमार ज्ञानेन्द्र ने यह मांग की।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने श्रीमंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए चार द्वार के बजाय एक द्वार पर प्रवेश कराने का निर्णय किया था। अभी कोरोना की स्थिति नहीं है। कोरोना के संबंध में जो नियम बनाये गये थे, उन्हें कोई मान नहीं रहा है। ऐसे में कम से कम इन दिनों में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखकर प्रशासन तुरंत यह निर्णय ले।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …