भुवनेश्वर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धामनगर विधानसभा के लिए उपचुनाव गुरुवार को होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान कर्मी मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं।
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आदेश के अनुसार गुरुवार को उपचुनाव के मतदान के दौरान जनमत सर्वेक्षण और एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुशील कुमार लोहानी ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतिबंध सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक लागू रहेगा। समाचार चैनलों को इस अवधि के दौरान एग्जिट या ओपिनियन पोल के परिणामों को प्रसारित करने पर रोक है।
इस दौरान शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। मतदान केंद्र से सौ मीटर की दूरी के भीतर वोट आदि के लिए प्रचार करना प्रतिबंधित है। जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 130 के तहत उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वाहनों की नियमित तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
