भुवनेश्वर। कंधमाल जिले के खजुरीपड़ा थानांतर्गत सांबेपदार गांव के समीप मंगलवार शाम सड़क हादसे में एक पत्रकार मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान फूलबाणी के मास्टरपड़ा निवासी विकाश मिश्र के रूप में हुई है। घायल पत्रकार खजुरीपड़ा के विकाश दिगल हैं। ये दोनों एक वेब चैनल के लिए काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों खजुरीपड़ा से कुछ खबर लेकर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। बताया जाता है कि एक बोलेरो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया था।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को खजुरीपड़ा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। वहां से दोनों को जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां के डॉक्टर ने जहां मिश्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं दिगल का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। खजुरीपड़ा थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और बोलेरो का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …