भुवनेश्वर। केंद्रापड़ा जिले के मारसाघई इलाके के एक कोचिंग सेंटर में बुधवार को प्लस टू के एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गयी। कथित तौर पर, छात्र कोचिंग सेंटर की बालकनी में 11 केवी की बिजली के तार के संपर्क में आ गया था। इस घटना में पांच अन्य छात्रों को भी मामूली चोटें आई हैं।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …