संबलपुर। नक्सापाली स्थित आरटीओ कार्यालय से दो और दलालों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शिव महाराणा एवं शेख असफकउद्दीन बताया गया है। दोनों आरोपी शहर के ही रहनेवाले हैं। उनके पास से भारी मात्रा में एमभी दस्तावेज बरामद किया गया है। धनुपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
144 वाहनों से वसूला गया 1 लाख 44 हजार
मोटर व्हेकिल एक्ट के तहत जारी सघन जांच के तीसरे दिन संबलपुर शहर में आठ स्थानों पर वाहनों के कागजातों की जांच की गई। इस दौरान 142 वाहन चालकों को मोटर व्हेकिल एक्ट के उत्लंघन का दोषी पाया गया और उनसे 1 लाख 44 हजार रूपया जुर्माना वसूला गया। यातायात डीएसपी हिमांशु बेहेरा के हवाले से यह खबर दी गई है।
होली आयोजन को लेकर जिला कार्यालय में बैठक
आगामी होली उत्सव आयोजन के लेकर जिला कार्यालय में विशेष बैठक हुई। एडीएम अनिरूद्ध प्रधान की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली शांति एवं सौहार्दपूण वातावरण में मनाए जाने का फैसला लिया गया। साथ ही होली के दौरान शहर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडीशनल एसपी अमरेश पंडा एवं डेपूटी क्लेक्टर विनोद बिहारी दास समेत जिला प्रशासन के अनेकों आला अधिकारी उपस्थित थे।