संबलपुर। खेतराजपुर के दुर्गामंगलम में 5 की शाम होली उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। हरियाणा नागरिक संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के अनेकों लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में बुलाए गए प्रेस कांफे्रंस में हरियाणा नागरिक संघ के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दिया। प्रेस कांफे्रंस में संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद अग्रवाल, जयकृष्ण अग्रवाल, गिरिधर अग्रवाल, शंभू बरेलिया, राजेन्द्र जिंदल, सुनील मित्तल एवं राकेश बरेलिया समेत संघ के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …