-
वन माफिया की सक्रियता उजागर
-
जांच में जुटी वन एवं पुलिस विभाग
-
सात दिन पहले मारी गई गोली और वन अधिकारियों ने नहीं मिली खबर
संबलपुर। सदर वन रेंज के जुजुमुरा-बसियापाड़ा वन सेक्सन में एक हाथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की खबर पाकर बुधवार की सुबह वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौकाए वारदात पर पहुंचे और मृत हाथी की लाश का पंचनामा बनाने के बाद उसे पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। वन विभाग ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। छानबीन के दौरान पता चला कि उस हाथी को गोली एक सप्ताह पहले मारा गया है। गोली उसके पैर में लगी और एक सप्ताह तक वह जंगल में जख्मी हालत में घुमता रहा। अंतत: उस हाथी की मौत हो गई। सदर रेंजर गौरीशंकर दास ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। जिन्होंने हाथी को गोली मारा है, बहुत जल्द उनका पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई आरंभ की जाएगी। इस घटना से यह साफ हो गया है कि सदर वन रेंज में वन माफिया की सक्रियता बनी हुई है। एक सप्ताह पहले उन्होंने उस हाथी को अपनी शिकार बनाया। चूंकी हाथी अचेत नहीं हुआ, इसलिए माफिया उसके पास जा नहीं पाए, नहीं तो अबतक हाथी दांत पार हो गया होता। स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि वन अधिकारियों के प्रोत्साहन पर ही वन में माफिया खुलेतौर अपनी सक्रियता चला रहे हैं। यदि समय रहते इन माफियाओं को रोका नहीं गया तो आनेवाले दिनों में दर्जनों पशु-पक्षी उनके निशाने पर होंगे। हाथी की इस जघन्य हत्या पर शहर के सचेतन लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया है।