-
कालेज प्रबंधन ने नहीं दिया एडमिट कार्ड
-
पीड़ित छात्रों ने धनुपाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया
संबलपुर। प्राइवेट कालेजों में किस तरह छात्र एवं छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका ज्वलंत उदाहरण सामने आया है। कालेज प्रबंधन की लापरवाही से कालेज के 36 छात्र-छात्रा बारहवी की परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं। अंतत: उन्होंने कालेज प्रबंधन के खिलाफ धनुपाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार धनुपाली स्थित यमुनादेवी कालेज में जिला के विभिन्न इलाकों के कुल 36 छात्र एवं छात्राओं ने कोरेसपोंडेंस कोर्स के नाम लिखाया था। दो सालों से वह उस कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं। बारहवीं की परीक्षा के लिए उनसे आवश्यक कागजातों पर दस्तखत भी कराया गया और फीस भी वसूला गया। चूंकी परीक्षा बुधवार को था इस लिए छात्र मंगलवार को कालेज एडमिट कार्ड लाने कालेज गए थे, किन्तु परीक्षा से पहले उन्हें एडमिट कार्ड प्रदान नहीं किया गया। जब कालेज प्रबंधन से उन्हें कोई उचित उतर नहीं मिला तो वे धनुपाली थाना पहुंचे और मामला दर्ज करा दिया है। धनुपाली थाना प्रभारी कमल कुमार पंडा ने बताया है कि पुलिस गंभीरता से इस मामले की तहकीकात कर रही है। बहुत जल्द आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कालेज प्रबंधन के अधिकारियों से संपर्क भी करने का प्रयास किया गया, किन्तु संपर्क नहीं हो पाया।