संबलपुर- अंईठापाली पुलिस ने कफ सिरप कारोबार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय खड़िय़ा बताया गया है तथा वह करमटोली का रहनेवाला है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया 91 …