संबलपुर- अंईठापाली पुलिस ने कफ सिरप कारोबार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय खड़िय़ा बताया गया है तथा वह करमटोली का रहनेवाला है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Check Also
महानदी को लेकर ओडिशा-छत्तीसगढ़ के बीच समाधान की ओर बढ़ी पहल
ट्रिब्यूनल ने दोनों राज्यों से 11 अक्टूबर तक प्रगति रिपोर्ट मांगी भुवनेश्वर। लंबे …