-
कार्यालयों में साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है. इसमें क्या करें और क्या न करें की सूची लोगों को दी गई. सरकार ने लोगों को गले लगाने से बचने, अभिवादन के दौरान हाथ मिलाने से बचने और अपने कार्यस्थल को साफ रखने के लिए कहा है. आम लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार ने कार्यस्थल एडवाजरी भी जारी की है. सरकार ने नियोक्ताओं से कहा कि कार्यस्थल पर साफ-सफाई की विशेष ध्यान दिया जाये. कार्यलय में डेस्क, टेबुल और फर्स तथा टेलीफोन, कीबोर्ड आदि को नियमित 70 फीसदी अल्कोहल युक्त कीटनाशक से पोछा जाये. साथ ही कहा गया है कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर लगाये जायें तथा कर्मचारियों को टिशू पेपर या मास्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए. सरकार ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि यदि फ्लू के लक्षण दिखें या महसूस हो तो घर से बाहर न निकलें. कहा गया है कि सरल सावधानियां और योजना कोरोना वायरस के नियंत्रण में बड़ी साधन हो सकती हैं. एडवाजरी में कहा गया है कि यह समय हमारे देशवासियों को बचाने के लिए तैयार रहने का है. एडवाजरी में कहा गया है कि अगर जरूरत न हो तो कर्मचारियों को भीड़ भरे स्थानों जैसे कि मॉल, बाजार, स्टेशन पर जाने से बचने की जरूरत है. साथ ही किसी भी व्यक्ति को खांसी और नाक बहने की शिकायत है तो उससे सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए. इसके साथ-साथ नियोक्ताओं को कहा गया है कि कर्मचारियों को प्रभावित देशों के दौरे पर न भेजें. एडवाजरी सिर्फ सतर्कता को लेकर जारी की है, क्योंकि राज्य में अभी तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एनके दास ने कहा कि अब तक राज्य में किसी भी कोरोनो वायरस मामले की पुष्टि नहीं हुई है.