कोणार्क। सात देशों के राजदूतों ने गुरुवार को कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन किये। जानकारी के अनुसार, मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रुनेई, इंडोनेशिया और लाओस के राजदूत कड़ी सुरक्षा के बीच कोणार्क पहुंचे। आईओएफ इंटरप्रिटेशन सेंटर में उनका स्वागत किया गया। बाद में विश्वेश्वर दास के साथ राजदूतों ने मंदिर का दौरा किया और सूर्य मंदिर के पत्थरों पर कलाकृतियों का अवलोकन लिया।
इस दौरान पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा, अपर जिलाधिकारी दिलीप महापात्र, पर्यटन अधिकारी सरोज प्रधान, अमिय कुमार सेठी, कोणार्क आईआईसी रंजन कुमार मलिक, एएसआई चित्तरंजन दास और आईओएफ राजकिशोर दलाई मौजूद रहे।
विशेष रूप से गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के बाद कोणार्क मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …