-
विजय खंडेलवाल ने खेल महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए मातृशक्ति की जमकर प्रशंसा की
कटक. अग्रवाल महिला समिति द्वारा गीता ज्ञान मंदिर में बच्चों महिलाओं के लिए आऊटडोर खेल को बढ़ावा एवं सभी के मनोरंजन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन अग्रवाल महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा, अग्रवाल महिला समिति कटक शाखा की मुख्य सलाहकार पुष्पा अग्रवाल एवं वीणा अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया. मातृ शक्ति कटक की महासचिव संगीता करनानी एवं कोर्डिनेटर नीलम साहा भी उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं. राष्ट्रीय गान द्वारा इस खेल महोत्सव का प्रारंभ किया गया. संपत्ति मोड़ा ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. इस महोत्सव में कटक की सभी महिला समितियों ने अपना योगदान दिया, जो कि कटक की महिला समिति की एकता को दर्शाता है. अग्रवाल महिला समिति कटक की महासचिव रितु अग्रवाल एवं दीप्ति गुप्ता ने बच्चों के खेल प्रतियोगिता से आरंभ किया.
इस अलग-अलग प्रतियोगिताओं में क़रीब 400 बच्चों एवं महिलाओं ने भाग लिया. हर प्रतियोगिता में 40-50 प्रतियोगी रहे. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा की अध्यक्ष प्रतिभा सिंघी एवं किरण चौधरी के नेतृत्व में भी दो प्रतियोगिताएं संचालित की गईं, जिसका सबने भरपूर आनंद उठाया. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल एवं उसकी पूरी टीम, लायन पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपानी एवं टीम का सभी प्रतियोगिताओं में पूर्ण सहयोग रहा. पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि विजय खंडेलवाल सम्मानित अतिथि विनय खंडेलवाल, स्वदेश अग्रवाल ने उपस्थित. इन्होंने बच्चों को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि विजय खंडेलवाल ने अपने संबोधन में मातृशक्ति, कटक अग्रवाल महिला समिति एवं कटक की अन्य सभी महिला समिति को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने इस महोत्सव का आयोजन करके खेल भावना के महत्व को बढ़ाया है. इस तरह का आयोजन हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है एवं प्रेरणादायक है.
तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल विभिन्न लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को संपन्न करने में अपना योगदान दिया. साथ ही साथ कटक एवं भुवनेश्वर के बहुत से प्रतियोगियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम को संपन्न करने में मुख्य रूप से सोनू मोदी, ऋधि अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, सविता भीमराजका, अर्चना चौधरी, संतोषी चौधरी, पूनम साहनी, राखी अग्रवाल, कल्पना सिंघी, रमा बजाज का पूर्ण सहयोग रहा.