-
आर्थिकदंड को कम कर सर्वाधिक एक हजार रुपये करने की मांग
भुवनेश्वर. पूरे राज्य में नये मोटरयान कानून लागू किये जाने तथा जुर्माने वसूले जाने को लेकर लोगों के असंतोष को देखते हुए युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस कानून को कड़ाई से लागू करने के बजाय छह माह का और रियायत प्रदान किया जाए. राज्य़ के लोगों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी न होने के कारण लोगों से इतनी अधिक राशि जुर्माने के रुप में वसूलने के बजाय जुर्माने की राशि को एक हजार रुपये तक सीमित किया जाए. पार्टी कार्य़ालय में एक संवाददाता सम्मेलन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकनाथ महारथी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में परीक्षार्थिय़ों को लेकर परीक्षा केन्द्र में जाने वाले अभिभावकों को जुर्माना मुक्त किया जाए. नियम उल्लंघन करने वालों से सर्वाधित एक हजार रुपये की राशि वसूला जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के परिवहन विभाग के पास आवश्य़क कर्मचारी व अवसंरचना नहीं है. इस कारण आवेदनकारियों को आवश्यक दस्ताबेज नहीं मिल पाया है. ऐसे में इस नियम को कड़ाई से लागू न कर छह माह तक रियायत प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस व ट्रैफिक अधिकारी जैसे लोगों को अच्छा व्यवहार करें व बातचीत में संयम बरतें. इस बारे में ध्यान दिया जाए. लोगों के साथ बदसलुकी करने वाले पुलिसकर्मी व ट्रैफिकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस कैसे शीघ्र प्राप्त हो सके, इसके लिए कदम उठाया जाए. लोगों को यदि दिक्कतें आयेगी और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो युवा कांग्रेस आगामी दिनों में समस्त जिलाधिकारी कार्यालय व जिला परिवहन कार्यालयों को घेराव करेगी. इस पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार साहु. रंजीत पात्र व अन्य उपस्थित थे.