भद्रक. भद्रक जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर चरंपा रेलवे ब्रिज लके निकट बीती रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं. इस हादसे में मृत व्यक्ति इसी जिले के वासुदेवपुर इलाके का है. प्राप्त जानकरी के अनुसार, मंगलवार की रात चार लोगों को लेकर आ रही एक कार ने वहां खड़े एक ट्रक को धक्का मार दिया. धक्का देने के कारण एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाल कर भद्रक स्थित जिला मुख्यालय चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …