संबलपुर -खेतराजपुर के परदेशीपाड़ा स्थित आजनेय वाटिका हनुमान मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित निशा अमृत भवन का उदघाटन किया गया। इसके साथ ही इस भवन को जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया गया है। इस भवन का निर्माण खेतराजपुर निवासी पराग अग्रवाल एवं उसके परिवार की ओर से उनके पिताजी स्वर्गीय प्रहलाद राय अग्रवाल, माता स्वर्गीय गीता देवी अग्रवाल एवं पराग की स्वर्गीय पत्नी निशा देवी अग्रवाल की स्मृति में किया गया। स्वर्गीय निशा देवी के जन्म दिवस के अवसर पर इस भवन को आमजनता की सेवा में आरंभ किया गया है। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया। भवन का उद्घाटन श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल एवं कशिश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इसमें रायपुर से विनय अग्रवाल, संबलपुर के सोनू सिंघानिया, अरूण सिन्हा एवं अयोध्या निवासी पप्प सांवरिया सरीखे भजन गायकों ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। सांसद नितेश गंगदेव एवं पूर्व विधायक डा रासेश्वरी पाणिग्राही उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पराग अग्रवाल ने कहा कि उनके पूर्वज कई सालों से यहां पर बसे हैं और यह उनके परिवार की जिम्मेदारी थी कि वे इस इलाके के लिए कुछ अच्छा कर सकें। इसी प्रेरणा से उन्होंने समाज एवं जनकल्याण के उद्देश्य से इस भवन का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा। यहांपर बताते चलें कि एक भवन के संचालन हेतु ट्रष्ट बनाया गया है। इसमें ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, नटवरलाल अग्रवाल, जयव्रत दे, कुंवर साहेब तिवारी, अरूण अग्रवाल, गणेश पालीवाल, मनोज चौधरी, पराग अग्रवाल, पवन कर, प्रितम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं प्रियांशु अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …