-
कांग्रेस के दो सांसदों पर लगा आरोप
सूरत की सांसद दर्शना जरदोश ने घटना की निंदा की
भुवनेश्वर. ओडिशा के बलांगीर की भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव के साथ मंगलवार को लोकसभा सदन में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. सूरत की सांसद दर्शना जरदोश ने ट्विट कर इस घटना की निंदा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद सिंहदेव से कांग्रेस की दो सांसदों रामिया हरिदास और ज्योति मणि ने कथित रूप से मारपीट की है. बलांगीर सांसद ने दावा किया कि मारपीट के कारण वह घायल हो गईं हैं. उनके पास चिकित्सा के प्रमाण भी हैं. संगीता कुमारी सिंहदेव ओडिशा के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कनकवर्धन सिंहदेव की पत्नी हैं. संगीता ने मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने अपने पत्र के साथ डिस्पेंसरी की पर्ची भी जमा की है. संगीता ने कहा कि मैं लंबे समय से संसद में हूं और मैंने ऐसा अनियंत्रित व्यवहार कभी नहीं देखा. सूरत की सांसद दर्शना जरदोश ने इस घटना की नींदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कांग्रेस ने संसदीय गरीमा का अपमान किया है. इसके विरोध में भाजपा की महिला सांसदों ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष से उन कांग्रेसी सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …