-
253 मतदान केन्द्रों में 1 लाख 38 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
भुवनेश्वर। धामनगर उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था। इसके बाद एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज हो गया था। आज नाम वापस लेने की अंतिम स्थिति थी, लेकिन किसी के नामांकन पत्र वापस न लेने के कारण मैदान में पांच प्रत्याशी रह गये हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील कुमार लोहानी ने एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है। धामनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 38 हजार 17 मतदाता हैं। 252 पोलिंग सेक्सन हैं। पोलिंग अधिकारियों की पहली चरण का ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि हर चुनाव की तरह मतदान के दो दिन पूर्व शराब की दुकानें बंद होंगी। मतदान के दिन अवकाश होगा। मतदान को सुचारु रुप से कराना के लिए 26 माइक्रो आबजर्वर नियुक्त होंगे। कानून व्यवस्था के लिए कुल 17 प्लाटून फोर्स तैनात किया जाएगा। चुनाव प्रचार में प्रत्येक प्रत्याशी 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इससे अधिक खर्च करने के संबंध में जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आगामी 3 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक चुनाव होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2022 थी। अंतिम तिथि को 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। स्क्रूटनी की प्रक्रिया में 1 उम्मीदवार को खारिज कर दिया गया और कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। आदर्श आचार संहिता 3 अक्टूबर, 2022 से लागू है।