संबलपुर। मंंगलवार को बीएसएनएल के केजूअल कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल मुख्यालय के समक्ष धरना दिया। आंदोलित कर्मचारियों का कहना था कि वे वेतन बढ़ोतरी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांगपर हमेशा आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रत्येक बार उन्हें पदक्षेप उठाने का आश्वासन दिया गया। किन्तु जमीनी स्तर पर उनके विकास हेतु किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। इस दौरान आंदोलनकारियों की ओर से बीएसएनएल के सीएमडी को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है, अन्यथा आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किए जाने की चेतावनी दी गई है। बीएसएनएल केजूअल कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस आंदोलन में संघ के दर्जनों सदस्य शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …