Home / Odisha / मेरे पास कोई नया मेनिफेस्टो नहीं – खड़गे

मेरे पास कोई नया मेनिफेस्टो नहीं – खड़गे

  • कहा-उदयपुर डिक्लेरेशन को लागू करना ही मेरा एजेंडा

  •  कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रचार को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेताओं से की मुलाकात

भुवनेश्वर। मेरे पास कोई नया मेनिफेस्टो नहीं है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो ही मेरा मेनिफेस्टो है। उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस का जो डिक्लेरेशन जारी किया गया था, उसे लागू करना ही मेरा एजेंडा होगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। अध्यक्ष का चुनाव से पूर्व उन्होंने यहां कांग्रेस के नेता व डेलिगेट्स से मिलकर वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि वह 55 सालों से कांग्रेस में कार्य कर रहे हैं। सामान्य स्तर से आकर वह जिला, प्रदेश के अध्यक्ष तथा विभिन्न पदों में रहे हैं। कर्नाटक सरकार में वह अनेक बार मंत्री रहे है तथा 9 बार विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों को लेकर छह कमेटिय़ों द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए घोषणापत्र जारी किया गया था। इसमें राजनीतिक के साथ-साथ सांगठनिक, सामाजिक न्याय, किसान, वित्त व विदेश नीति के संबंध में चर्चा के बाद डिक्लेरेशन जारी किया गया था, जिसे उदयपुर डिक्लेरशन कहा जाता है। उसी का क्रियान्वयन करना मेरा एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रही है। भाजपा देश को विभाजित कर रही है, जबकि राहुल गांधी देश को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं।
शशि थरुर द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ भेदभाव किये जाने के आरोप लगाये जाने के संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता व डेलिगेट्स के कहने व प्रोत्साहित करने के कारण ही वह चुनाव में खड़े हैं। यदि वह किसी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तथा वहां के नेता व डेलिगेट्स उन्हें मिलने आते हैं और उनके लिए प्रचार करते हैं तो क्या वह उन्हें रोक दें। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस भवन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों से चर्चा की और उनके लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर पार्टी के सभी प्रमुख व बड़े नेता उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *