कटक। कटक नगर निगम (सीएमसी) ने विख्यात बालियात्रा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को यहां महानदी तट पर बालुओं को बराबर करने और बेदखली का काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि आज सुबह जोबरा से हावड़ा मोटर्स तक बेदखल का कार्य सुबह शुरू करने के लिए सीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही बेदखली अभियान के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा का सबसे बड़ा व्यापार और वाणिज्य मेला बालियात्रा 8 नवंबर से शुरू होगा। यह मेला 14 नवंबर तक चलेगा। इस साल करीब 50 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …