
संबलपुर। शराब पीकर पुलिस वाहन चला रहा पुलिस कांस्टेबल भी यातायात कर्मचारियों के जाल में फंस गया। जब उसने चालान को लेकर बहसबाजी आंरभ किया तो उसके मूंह से शराब की गंध आने लगी। अंतत: यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विशेष मशीन से जांच किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। पहले तो उसका चालान काटा गया। जब एसपी को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उस कांस्टेबल को नौकरी से निलंबित कर दिया है। आरोपी कांस्टेबल का नाम दिलीप नाग बताया गया है तथा वह धनुपाली थाना के अधीन संचालित भूलियापाड़ा पुलिस चौकी में तैनात था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
