संबलपुर। शराब पीकर पुलिस वाहन चला रहा पुलिस कांस्टेबल भी यातायात कर्मचारियों के जाल में फंस गया। जब उसने चालान को लेकर बहसबाजी आंरभ किया तो उसके मूंह से शराब की गंध आने लगी। अंतत: यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विशेष मशीन से जांच किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। पहले तो उसका चालान काटा गया। जब एसपी को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उस कांस्टेबल को नौकरी से निलंबित कर दिया है। आरोपी कांस्टेबल का नाम दिलीप नाग बताया गया है तथा वह धनुपाली थाना के अधीन संचालित भूलियापाड़ा पुलिस चौकी में तैनात था।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …