कटक. कटक जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने माहेश्वरी भवन में बालकृष्ण लाल भगवान के साथ रंग-गुलाल, अबीर से होली खेली. सभी के घर से पधारे लाला के दरबार को मनमोहक रुप से सजाया गया. इस अवसर पर गाये गये धमाल व मीठे-मीठे सुरीले भजन की धुनों ने वृंदावन और बरसाने की याद दिला दी. माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष सीमा कोठारी, सचिव प्रभा मंत्री, शशि डोंगरा, उषा मुंदड़ा, संतोष चांडक, कृष्णा बिहानी, उषा गिलड़ा, संगीता जाजू, शालिनी लाखोटिया, संतोष चांडक ऐनेक्स, गीता सादानी, खुशबू राठी, सूर्यकांता गट्टानी, शोभा बिहानी एवं माहेश्वरी समाज की सभी बहनों ने उपस्थित होकर उत्सव को सफल बनाया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …