कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा रंगों का त्योहार होली लायन मंजू सीपानी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया. इसमें पर्ल की सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मौजूद रहकर आनंद उठाया. होली उत्सव मनोरंजक कार्यक्रम का संचालन लायन संपत्ति मोड़ा एवं लायन संतोष चाँडक ने किया. सम्पत्ति मोड़ा ने सभी का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला होली भारत का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. संगीत और रंग तो इसके प्रमुख अंग हैं ही, पर इसको उत्कर्ष तक पहुँचाने वाली प्रकृति भी इस समय रंग-बिरंगे यौवन के साथ अपनी चरम अवस्था पर होती है. बाग-बागीचों में फूलों की आकर्षक छठा छा जाती है. पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मनुष्य सब उल्लास से परिपूर्ण हो जाते हैं. होली पर गाने बजाने का वातावरण खुद ही बन जाता है. पर्ल के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और उपस्थित सभी को संगीत के साथ उपाधि देते हुए मनाया. सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्य पुष्पा अग्रवाल एवं सत्यनारायण अग्रवाल को उपाधि देते हुए मनाया गया. सत्यनारायण अग्रवाल ने बहुत ही सुन्दर शायरी पुष्पा के लिए भेंट की एवं पर्ल सदस्यों के इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह का मनोरंजक कार्यक्रम परिवार के लिए एकजुटता का संदेश देता है. पर्ल की मजबूत स्तम्भ लायन उषा धनावत एवं रमेश अग्रवाल को राजा हरीश चंद्र की उपाधि से नवाजा गया. कमलेश जैन-कविता जैन, राजेश झुनझुनवाला-सुनिता झुनझुनवाला, सुनील गोएनका-सुनिता, श्याम सुंदर मोड़ा-सम्पत्ति मोड़ा, मनोज अग्रवाल-अर्चना, गोपाल शर्मा- सोनिया, महेश चांडक-सन्तोष, राजकुमार सिंघी-सरला, सुनील मुंदड़ा-जयश्री, कमल पेड़ीवाल-वन्दना, गजराज नहाटा-विनोद, इन सभी को जोड़े के साथ संगीतमय उपाधि दी गयी एवं सभी ने जमकर नाचते-झूमते इसका आनंद उठाया. इनके अलवा सीमा गुप्ता, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, सन्तोषी चौधरी, सन्तोष अग्रवाल, सरिता मुंदड़ा, मंजू सिपानी, संगीता जजु, रमा शर्मा सभी को उपाधि दी गयी. सभी ने होली के इस मित्रता पूर्ण त्योहार का खूब आनंद उठाया. इस दौरान पर्ल परिवार में दो मोती और जुड़े. विभा बजाज, पत्नी (नीलेश बजाज एसपी कमांडेंट), रंजू अग्रवाल (राजकुमार अग्रवाल) का सम्मान सभी पर्ल सदस्यों ने किया.. सभी को उपाधि लायन सन्तोष चांडक, रमा बजाज एवं विनोदा द्वारा प्रदान की गयी. मनोरंजक गेम्स सृष्टि मोड़ा, खुशबू जैन एवं नेहा सिपानी द्वारा संचालित किये गये, जिसका भरपूर आनंद सभी ने लिया. कल्पना जैन ने सम्पत्ति मोड़ा के जन्मदिवस पर बहुत ही सुंदर स्वरचित कविता पढ़ी, जिसकी सबने सराहना की. सबसे अधिक इनाम सीमा गुप्ता ने जीता. धन्यवाद एवं आपसी सहभोज के साथ होली उत्सव अत्यंत आनंद के साथ सम्पन हुआ. सभी सदस्यों ने अध्यक्ष मंजू सीपानी को इस मनोरंजक संध्या के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …