भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 49 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं। यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है। विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन नय मामलों में 6 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कुल 28 मामले संगरोध में हैं, जबकि 21 स्थानीय संपर्क मामले के हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 6,336 परीक्षण किया गया था। ओडिशा की परीक्षण सकारात्मकता दर 0.77% थी। अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 5, बरगढ़ जिले में 1, भद्रक जिले में 1,
बौध जिले में 1, कटक जिले में 10, देवगढ़ जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 3, जाजपुर जिले में 2, झारसुगुड़ा जिले में 1, कलाहांडी जिले में 1, खुर्दा जिले में 3, कोरापुट जिले में 1, मयूरभंज जिले में 1, नुआपड़ा जिले में 1, पुरी जिले में 3, संबलपुर जिले में 4, सुंदरगढ़ जिले में 5 तथा स्टेट पूल में 1 कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1334642 हो गई है। राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढकर 1324570 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 821है।
Check Also
कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत
खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …