-
२७,२८,२९,३० मार्च को चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
-
झरझरा महोत्सव ने राजगांगपुर शहर की एक अनमोल अनूठी पहचान बनाई है–सुनील गुप्ता ईडी डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
स्थानीय कम्युनिटी सेंटर परिसर में शहर का सुप्रसिद्ध झरझरा महोत्सव के कार्यलय का उद्घाटन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका के ईओ सौरेंद्र कुमार राउतराय ने नारियल फोड़ते हुए फीता काट कर झरझरा महोत्सव कार्यलय का उद्घाटन किया। सम्मानित अतिथियों में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के ईडी सुनील गुप्ता, एसडीपीओ विजय कुमार नंदा, थाना प्रभारी गोकुलानंद साहु, फाउंडर मेम्बर सुमन दता, झरझरा के पूर्व अध्यक्ष संजीव बेसुरा, पूर्व सचिव पीसी पटनायक, झराझरा के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, सचिव अशोक दास, कोषाध्यक्ष पवन गाड़ोदिया मंचासीन थे। मुख्य अतिथि सह अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में झरझरा महोत्सव कैसे धूमधाम से मनाया जाए, इस पर अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं दूसरी ओर डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के ईडी सुनील गुप्ता ने कहा कि झराझरा महोत्सव ने राजगांगपुर शहर की एक अनमोल अनूठी पहचान बनाई है और यह विशाल महोत्सव अपने १२वें साल में कदम रखा है। विभिन्न राज्यों से आने वाले कलाकार अपनी अद्भुत जौहर दिखाने में कामयाब रहने के साथ झरझरा महोत्सव को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में सहायक बनते हैं और डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड का सहयोग सदैव बना रहेगा। वहीं झरझरा महोत्सव कमेटी के अफजाल बेदार, ह्रदय नंद सिंह, एमडी जफर मोबिन,कुतूब रब्बानी,मसुद अमन, सुशील लकरा सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ झरझरा महोत्सव के सदस्य गण मौजूद थे।