भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में पहली बार परंपरागत तरीके से डांडिया नृत्य एवं गरबा उत्सव का आयोजन फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। डांडिया नृत्य एवं गरबा उत्सव गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में सदियों से मनाया जा रहा है। इसी वजह से यहां पर राजस्थान के रहने वाले लोग अपने त्योहार को मनाने के लिए पिछले कुछ वर्षो से भुवनेश्वर में होने डीजे डांडिया नाइट में जाकर मनाते थे, किंतु इस साल पहली बार भुवनेश्वर में भी डांडिया नृत्य एवं गरबा उत्सव परंपरागत तरीके से मनाने के लिए रसूलगढ़ स्थित ला फाइस्टा बैंक्वेट हॉल दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुंबई से प्रसिद्ध डांडिया आर्केस्ट्रा बैंड द पैंथर बुलाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती के साथ की गयी। युवा मंच के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने बताया कि हम लोग पहली बार कर रहे हैं। इस लिए केवल दो दिन के लिए आयोजित किया है। अगले साल से यही कार्यक्रम 4-5 दिन के लिए आयोजित करेंगे। महिला समिति की अध्यक्ष चंचल धारेवा ने बताया कि उनकी पूरी टीम इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग कर रही है। कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए रॉयल इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के निदेशक नवरतन बोथरा अपनी विशेष सेवा दे रहे हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी एवं मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में कुछ अवार्ड भी दिए जा रहे हैं, जिसमें बेस्ट डांडिया किंग का अवार्ड यश जालान बेस्ट डांडिया ड्रेस का अवार्ड मंजू पेड़िवाल बेस्ट डांडिया प्रिंसेस का अवार्ड ऋषिका अग्रवाल एवं बेस्ट डांडिया कपल नृत्य केशव कोठरी को दिया गया। कार्यक्रम उपस्थित प्रमुख शशि सेठिया, रश्मि बेताला, लालचंद मोहता, मनसुख लाल सेठिया, प्रकाश भुरा, शुभकरण भुरा, साकेत अग्रवाल तथा लक्ष्मण महिपाल आदि उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …