
कटक. कटक मारवाड़ी समाज की ओर से कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बंधु मिलन सहित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य रूप में आयोजन किया गया. गौरतलब है कि कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने समाज के सपनों को साकार करते हुए अपनी टीम के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ शुक्रवार को बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रथम तल पर कटक मारवाड़ी समाज का स्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया था.
स्थायी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर रविवार को सभी समाज बंधुओं के लिए राजस्थानी परिवेश में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में आए हुए समाज के लगभग 500 लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया.
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए किशन मोदी नजर आए. उनके साथ कटक मारवाड़ी समाज के मुख्य सलाहकार एवं युवा समाजसेवी रमन बगड़िया, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला, उपाध्यक्ष पवन लाढसरिया, सरत सांगानेरिया, मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया, सह मीडिया प्रभारी मनोज विजयवर्गीय सहित मारवाड़ी समाज के 50 से भी अधिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसमें दौरान कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ समाजसेवी देवकीनंदन जोशी, सत्यनारायण भरालेवाला, सुरेश कमानी, प्रदीप केड़िया, सूर्यकांत सांगानेरिया, देवकीनंदन केड़िया, कमल अग्रवाल (मुन्ना), पवन भावसिंहका सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
