-
विद्युत इंजन के साथ दौड़ेंगे ट्रेनें
भुवनेश्वर. टिटिलागढ़-रायपुर सेक्शन में विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. अब इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन विद्युत इंजन के साथ होगा. यह जानकारी यहां पूर्व तट रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति की ओर से दी गई है. बताया गया है कि 18421/18422 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, 22973/22974 और 12993/12994 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 22827/22828 पुरी-सूरत-पुरी एक्सप्रेस, 12843/12844 और 18405/18406 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस, 12145/12146 एलटीटी-पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 22847/22848 विशाखापट्टनम-एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, 18407/18408 पुरी-साईनगर शिर्डी-पुरी एक्सप्रेस और 12807/12808 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस अब विद्युत इंजन के साथ चलेंगी. विद्युतकरण कार्य समाप्त होने के बाद 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, 17481/17482 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 18517-18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस, 18573/18574 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, 58217/58218 रायपुर-टिटिलागढ़-रायपुर पैसेंजर और 58529/58530 विशाखापट्टनम-दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के साथ इस रूट पर चल रहीं हैं. इलेक्ट्रिक इंजन के प्रयोग से प्रदूषण से मुक्ति मिलती है तथा डीजल की भी बचत होगी.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …