Home / Odisha / कीट डीम्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज

कीट डीम्ड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज

  •  उपाधि से नवाजी जायेंगी कई विभुतियां

भुवनेश्वर। कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर का 18वां वार्षिक दीक्षांत समारोह एक अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से ओएटीकैंपस-3 में आयोजित होगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बतौर मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित होंगे। इनके साथ-साथ नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ रिगोबर्टा मेंचु तुम दीक्षांत समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में जॉन डेसमंड फोर्ब्स एंडरसन (लॉर्ड वेवर्ली)ब्रिटिश संसद सदस्ययूकेहिमांशु गुलाटीसंसद सदस्ययूरोपीय संघ और एंड्रियास जॉनवरिष्ठ विदेश नीति सलाहकारबर्लिनजर्मनी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

दीक्षांत समारोह में पद्मश्रीखेल रत्नअर्जुन पुरस्कार विजेता डॉ दीपा मल्लिकपैरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बिशो परजुलीसंयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रतिनिधि और भारत में देश निदेशक के. सुब्रमण्यमअफकॉंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेडमुंबई के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रबोध मोहंती तथा भुवनेश्वर में समुह के प्रबंध निदेशक एसएन मोहंती को उपाधि से विभुषित किया जायेगा। 

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *