संबलपुर। आकाशवाणी संबलपुर केन्द्र से संबलपुरी भाषा में खबरों का प्रसारण आरंभ हो गया है। केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन सुबह 6.47 मिनट से 6.52 बजे तक संबलपुरी खबर का प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम के उदघाटन के दौरान आकाशवाणी संबलपुर केन्द्र प्रमुख रमेशचंद्र भोई, कार्यक्रम प्रमुख प्रफूल्ल कुमार माझी, सहायक यंत्री एम आर के राव, संतोष पिंग, अतीश कुमार सतपथी, बसंत कुमार माझी, प्रियरंजन बाबू एवं हेमंत कुमार महापात्र समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा सरकार की नयी कृषि नीति जल्द
राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने की योजना कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए …