Home / Odisha / इडको के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार के यहां छापे
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

इडको के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार के यहां छापे

  •  भुवनेश्वर, पुरी और केंद्रापड़ा में चार प्लाट मिले

भुवनेश्वर। ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गुरुवार को ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (इडको) भुवनेश्वर के सहायक प्रबंधक (नागरिक) मनोज कुमार लेंका से जुड़े घरों और संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी की। विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, भुवनेश्वर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर 2 डीएसपी, 10 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 5 एएसआई और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने खुर्दा, पुरी और केंद्रापड़ा में एक साथ सात स्थानों पर एक साथ घर की तलाशी ली। जानकारी के अनुसार, राजधानी भुवनेश्वर स्थित कोरडकंटा, भुवनेश्वर में प्लॉट संख्या 754/1463 पर स्थित एक तीन मंजिला आवासीय भवन में, पुरी में ग्रांड एशियन अपार्टमेंट में 5वीं मंजिल पर एक फ्लैट में, केंद्रापड़ा पटामुंडई के केसपुर में माता-पिता के घर, बेलतला, पटामुंडई में एक तीन मंजिली इमारत में, भुवनेश्वर स्थित रूपाली चौक इडको में उनके कार्यालय कक्ष में, नीलाद्री नगर, झारपड़ा में पत्थर की चाहरदीवारी एक घर तथा उत्तरा चौक में एक बाजार परिसर में एक साथ छापेमारी की गयी।
खबर लिखे जाने तक विजिलेंस ने लेंका से जुड़े चार प्लॉट, दो बहुमंजिली इमारतें, एक मार्केट कॉम्प्लेक्स, एक फ्लैट, दो मकानों का पता लगाया था। जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर, पुरी और केंद्रापड़ा के प्रमुख क्षेत्रों में चार प्लाट हैं। इसके अलावा मेट्रो मैनसन, रबी टॉकीज, भुवनेश्वर में एक दुकान है। बताया गया है कि सतर्कता तकनीकी शाखा इन भवनों, फ्लैट, बाजार परिसर, दुकान, प्लाट के माप एवं मूल्यांकन कर रही है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली

सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *