-
भयभीत अधिकारी ने थाना में एतला दिए बिना संबलपुर छोड़ा
संबलपुर। जिला सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारी हेमंत नायक को कथित तौरपर माउजर दिखाकर अपहरण करने का प्रयास किया गया। इस घटना से भयभीत श्री नायक ने पुलिस को एतला दिए बिना संबलपुर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि संबलपुर के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिलीप सामंतराय का तबादला होने के बाद ढेंकानाल डीआईपीआरओ हेमंत नायक को संबलपुर में तैनात किया गया था। 20 फरवरी 2020 को उसने संबलपुर में कार्यभार ग्रहण किया। पिछले 26 फरवरी को वे मो सरकार योजना की बैठक में शामिल होने भुवनेश्वर गए थे। 28 फरवरी 2020 को वे भुवनेश्वर से संबलपुर लौटे। किन्तु इस बीच अचानक कुछ लोगों ने उन्हें माउजर दिखाकर जाने से मारने की धमकी दिया और उनके अपहरण का प्रयास किया। इस घटना के बाद श्री नायक तत्काल संबलपुर छोडक़र भुवनेश्वर रवाना हो गए हैं। फोन पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री नायक ने कहा कि 29 फरवरी की सुबह 11.30 बजे वे खेतराजपुर रेलवे स्टेशन की ओर से अपने कार्यालय जा रहे थे। इस दौरान 4 से 5 अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोका जबरन उन्हें रिंगरोड की ओर ले गए। वहांपर उन्होंने श्री नायक को माउजर दिखाया और तत्काल संबलपुर छोडऩे की चेतावनी दिया। जिसके तत्काल बाद श्री नायक भुवनेश्वर की ओर रवाना हो गए। किन्तु एक उच्च पदस्थ अधिकारी होने के बावजूद आनन-फानन में श्री नायक का संबलपुर छोडऩा मामले को रहस्यमय बना रहा है। खेतराजपुर थाना प्रभारी ममता नायक ने बताया कि हलांकि उस अधिकारी ने थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराया है। इसके बावजूद पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है। यरि मामले की सत्यता उजागर हुई तो आरोपियों के खिलाफ निश्चित तौरपर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जानेतक मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।