भुवनेश्वर – पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के चेयरमैन सुभाष चौहान ने आज अपने 50 दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। चौहान ने एक रिपोर्ट सजाकर मीडिया को जारी किया है। इसमें उन्होंने यह बताया कि कितने पेंडिंग कार्यों का निस्तारण किया गया है, कितने नये कार्य शुरू किये गये हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए और जमीनी हकीकत जानने के लिए जनसभाएं या कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुभाष चौहान ने अपने रिपोर्ट कार्ड को चार भागों में करके प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम ओडिशा का विकास ही उनका एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्ववाली सरकार लोगों को हर तरह से सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …