-
ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय की महिला छात्रावास से कराये गये मुक्त
-
वार्डन और छात्रों के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुर जीव सुरक्षा संघ ने कराया मुक्त
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में स्थित ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में 12 आवारा कुत्तों के साथ बेहरमी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां 12 आवारा कुत्तों के पैर-मुंह बांधकर महिला छात्रावास के एक कमरे में बंद कर दिया गया था। इन कुत्तों की हरकतों से परेशान होकर छात्रों ने ऐसा किया था। हालांकि छात्रावास के कुछ छात्रों ने इस मामले की सूचना ब्रह्मपुर जीव सुरक्षा संघ (ब्रह्मपुर पशु सरंक्षण संघ) की अध्यक्ष रोनाली पाणिग्राही को दी।
इस सूचना के आधार पर पाणिग्राही ने कुछ सदस्यों के साथ भंजविहार पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई और बाद में पुलिसकर्मियों के साथ कुत्तों को छुड़ाने के लिए महिला छात्रावास गयीं। हालांकि यहां उन्हें हॉस्टल वार्डन सहित कुछ छात्रों ने उनका विरोध किया, लेकिन वे पीछे नहीं हटे तथा 12 कुत्तों को उनकी कैद से छुड़ाने में कामयाब रहे। इधर वार्डन ने कहा कि उन्होंने कुछ छात्रों की शिकायत के बाद कुत्तों को कमरे में बंद कर दिया था। कुत्तों को बाद में ब्रह्मपुर नगर निगम को सौंप दिया गया होता। इधर, पुलिस ने कहा कि कुत्तों को मुक्त करा लिया गया है और उन्हें बंधनमुक्त कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि उनके पैर तथा मुंह तार से बांध दिये गये थे। पुलिस ने कहा कि कानून के हिसाब की कार्रवाई की जायेगी।