-
घर में घुसने के प्रयास के दौरान पुलिस के साथ हुई हाथापाई
-
बीजद नेता की मौत मामले को लेकर छात्र कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
-
मंत्री के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन की धमकी
भुवनेश्वर। बीजद नेता तथा जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र साहू की मौत के मामले को लेकर छात्र कांग्रेस के सदस्यों ने आज यहां जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश के सरकारी आवास के समक्ष प्रदर्शन किया तथा अंडे और टमाटर फेंके। मंत्री के घर के सामने प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उसमें घुसने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस मामले में दाश का बचाव कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग भी की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र 24 सितंबर को यहां शिशुपालगढ़ स्थित अपने घर में फांसी पर लटके पाये गये थे।