-
संबलपुर पुलिस को खुली चुनौती
संबलपुर। संबलपुर पुलिस की लापरवाह रवैए के कारण शहर में सक्रिय चोर-उचक्कों का हौसला निरंतर बढ़ता जा रहा है। मसलन ऐसे असमाजिक तत्व बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच शहर के दो स्थानों पर दो महिलाओं से सोने का चेन छिनने का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना टाउन थाना अंतर्गत जनार्दन पुजारी मातृमंगल अस्पताल के पास हुई तथा दूसरी घटना भूतापाड़ा गोलचक्कर के पास हुई। इस सिलसिले में धनुपाली एवं टाउन पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। टाउन थाना प्रभारी प्रमोद दोरा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर छापामारा जा रहा है। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
