भुवनेश्वर। ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के नये कुलपति के रूप में शांति निकेतन के हिंदी प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी ने 26 सितंबर को अपना कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी ओडिशा केंदुझर निवासी हैं, जिन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में, हिन्दी की उच्च शिक्षा देवघर, झारखंड में तथा पीएचडी शांतिनिकेतन से की है। कुलपति बनने से पूर्व वे शांतिनिकेतन में प्रोवीसी रह चुके हैं। वे भारत के महामहिम राष्ट्रपति की ओर से साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी बोर्ड, गया तथा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद रिक्रूटमेंट बोर्ड के नोमीनी भी हैं। ओडिशा साहित्य से आजीवन संबद्ध प्रोफेसर चक्रधर त्रिपाठी ओड़िया से हिन्दी अनुवाद में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट की शैक्षिक व्यवस्था में गुणात्मक विकास करना है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति का अक्षरशः अनुपालन करना है तथा भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्त्वाकांक्षी अभियान: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के साथ-साथ विश्वविद्यालय के युवाओं को न्यासी भारत की ओर उन्मुख करना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
