-
नए उद्योग की स्थापना एवं नियुक्ति पर चर्चा
संबलपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (संबलपुर) में मध्यम एवं लघु शिक्षा संस्थानों द्वारा विकसित किए गए अविष्कारों एवं नए उद्योग की स्थापना एवं नियुक्ति विषय पर बातचीत हेतु राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। केन्द्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की ओर से प्रायोजित इस सम्मेलन में आइआइएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल, महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के निदेशक कार्मिक केशव राव, वालमार्ट इंडिया के सीपीपीओ आनंद झा, टीप्स के मुख्य अधिकारी समीर वैष्णोई, एमएसएमई डेवलपमेंट इंष्टीटयुट के कार्यकारी निदेशक डा. सुकांत कुमार साहू अतिथि के तौरपर शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने आइआइएम संबलपुर में स्थापित बिजनेस इंकयुवेशन सेंटर का उदघाटन किया। जिसके बाद स्टार्ट अप कंपनी प्रतिष्ठा पर विस्तारित आलोचना आरंभ हुई। जिसमें आइपीएसएफआरआई के प्रतिष्ठाता अनिल प्रधान, एमएमई बिजनेस कन्सलटिंग के प्रतिष्ठाता विजय बिजलानी, डा. ए. बालमुरूगन, अरुण नागपाल एवं प्रशांत विश्वाल वक्ता के तौरपर शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने स्टार्ट अप कंपनी स्थापना के क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे विभिन्न्न समस्या एवं इसके समाधान की विस्तारित जानकारी दिया। सम्मेलन के द्वितीय अधिवेशन में मनदीप कौर सिद्धू, किशन नाकभाटी, प्रहलाद मित्तल, बिन्दू शर्मा एवं एस महापात्र वक्ता के तौरपर शामिल हुए। सम्मेलन के अंत में एमबीए 2018-20 बैच में सफलता अर्जित करनेवाले 7 स्कालर को आइआइएम संबलपुर की ओर से 1-1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।