भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा बीजद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री संजय दासवर्मा को योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी के प्रवक्ता गोलक महापात्र ने कहा कि योजना बोर्ड वास्तव में पुनर्वास बोर्ड है. इसमें पराजित लोगों का पुनर्वास किया जा रहा है. संजय दासवर्मा को इस बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाकर इसे नवीन पटनायक ने प्रमाणित कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कहा था कि योजना बोर्ड को नीति आयोग के तर्ज पर किया जाएगा. नीति आयोग में विशेषज्ञों को शामिल किया गया है और कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना बोर्ड के अध्यक्ष काफी समय से नहीं बैठे हैं. इससे इस बोर्ड की प्रासंगिकता कितनी है, यह स्पष्ट हो जाती है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …