-
निर्माण श्रमिक कल्याण सप्ताह का हुआ शुभारंभ
भुवनेश्वर. मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कहा कि श्रमिकों के हक के लिए वह कार्य कर रहे हैं तथा आगे भी कार्य करते रहेंगे. स्थानीय स्वाधीनता संग्रामी मैदान में श्रम व ईएसआई विभाग द्वारा आयोजित निर्माण श्रमिक सप्ताह के शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि श्रमिक ही देश के सही निर्माता हैं. देश के लिए श्रमिकों का त्याग अतुलनीय है. इस कारण उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में काफी आगे है. वर्तमान तक निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में कुल 30 लाख श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है. निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए अभी तक 15 सौ करोड़ रुपये की सहायता भी दी जा चुकी है. 22 हजार श्रमिकों को पक्का घर दिया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पांच हिताधिकारियों को निर्माण श्रमिक कल्याण सहायता राशि प्रदान की. कार्यक्रम में विभाग के मंत्री सुशांत सिंह, निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष सिंह, विभाग के सचिव मोना सिंह ने भी संबोधित करते हुए हुए राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह सोमवार से शुरू होकर 8 मार्च तक मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पांच हजार से अधिक निर्माण श्रमिक व श्रमिक संगठनों के नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …